जमशेदपुर, जुलाई 1 -- लगातार हो रही बारिश के चलते एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ओल्ड महिला छात्रावास में सोमवार सुबह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई कमरों में पानी घुसने से छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने सामान ऊपर चढ़ाकर जैसे-तैसे बचाव किया। छात्राओं ने बताया कि कमरे से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं था। बारिश थमने के बाद महिला सुरक्षा गार्ड ने पहल करते हुए एक ओर से रास्ता बनाकर पानी की निकासी कराई, जिससे छात्राओं ने कुछ राहत की सांस ली। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने तुरंत प्राचार्य और महिला वार्डन को फोन कर स्थिति की जानकारी दी, लेकिन कोई त्वरित समाधान नहीं निकला। अंततः महिला गार्ड की सूझबूझ से कमरों से पानी निकाला जा सका। छात्राओं ने यह भी बताया कि बगल के छात्रावास की मरम्मत का काम लंबे समय से अधूरा है। इस कारण वे...