जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों की परीक्षा समाप्त हो गई। इन छात्रों की लिखित परीक्षा पहले ही हो चुकी थी और अब प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी, जो समाप्त हो गई। इस परीक्षा के लिए विभिन्न राज्यों के एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचे थे। एक्सपर्ट सभी विभागों के अनुसार बुलाए गए थे। इस परीक्षा में एक्सटर्नल को बुलाना होता है और ये एक्सटर्नल राज्य के बाहर के होते हैं। हालांकि झारखंड के नियम के अनुसार अभी इन छात्रों को 3 वर्ष का सीनियर रेजिडेंट का कोर्स करना होगा उसके बाद ही इनका पीजी का कोर्स पूरा माना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...