जमशेदपुर, मई 19 -- एमजीएम अस्पताल डिमना के 760 बेड वाले नये भवन में मरीजों को फिलहाल सिलेंडर से ही ऑक्सीजन दी जाएगी। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग सका है, जबकि हर बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल की शिफ्टिंग में पहले पानी की समस्या पहले सबसे बड़ी मानी जा रही थी, लेकिन वहां बोरिंग और टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है। इसके विपरीत ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) या पीएसए प्लांट की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। निर्णय लिया गया है कि अस्थायी रूप से डी-टाइप के सिलेंडर लगाकर सप्लाई की जाएगी। जैसे ही कोई सिलेंडर खाली होगा, तुरंत दूसरा लगाया जाएगा। हालांकि, एमजीएम अस्पताल डिमना में सिर्फ सिलेंडर से हर जगह काम चलाया जाएगा तो इससे काफी परेशानी होगी। प्रेशर की कमी से गंभीर मरीज...