जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल, डिमना परिसर में मरीजों के लिए जल्द ही सेंट्रल लैबोरेटरी की सुविधा उपलब्ध होगी। यह लैब आधुनिक उपकरणों से लैस होगी। यहां कैंसर, हृदय रोग और न्यूरोलॉजी से जुड़ी जांचें भी की जा सकेंगी, जो अब तक बाहर निजी पैथोलॉजी में करानी पड़ती थी। इससे गरीब मरीजों को हजारों रुपये देने पड़ते थे। सेंट्रल लैब पहली मंजिल पर स्थित होगी और इसके लिए एक विस्तृत क्षेत्र तैयार किया गया है। पैथोलॉजी सहित तीन विभाग मिलकर इसे संचालित करेंगे। इसमें नई मशीनों और तकनीकों से सुसज्जित उपकरण होंगे। मरीजों को जांच के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और कम शुल्क में सभी प्रमुख जांचें अस्पताल परिसर में ही संभव होंगी। सुपर स्पेशियलिटी यूनिट शुरू होने के बावजूद जरूरी जांच की सुविधा अब तक अस्पताल में नहीं थी। जांच रिपोर्ट जल्...