जमशेदपुर, जून 5 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बुधवार को अंगुली से उपस्थिति बनाने वाली बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई। अब इसी मशीन से सभी डॉक्टरों को उपस्थिति बनानी होगी। अबतक यह मशीन पुराने भवन साकची में ही लगी थी। एनएमसी ने अप्रैल में ही कहा था कि एक मई से फेस बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाने की व्यवस्था शुरू की जाए, लेकिन अबतक मशीन ही खरीदी जा रही थी और लोगों का डाटा फीड किया जा रहा था। ऐसे में यह समय से नहीं शुरू हो सका था। पिछले दिनों ही इसे खरीदकर लोगों का डाटा डाला गया है, लेकिन अबतक शुरू नहीं किया जा सका है। इसलिए बुधवार को अस्पताल के नए भवन में अंगुली से उपस्थिति बनाने वाली बायोमेट्रिक मशीन दी गई है। यह मशीन तबतक काम करेगी, जबतक कि फेस बायोमेट्रिक मशीन शुरू न हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...