जमशेदपुर, मई 17 -- एमजीएम अस्पताल का डिमना स्थित नया भवन करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार हो गया है। यहां ओपीडी सेवा शुरू हो चुकी है और जल्द ही मरीजों की भर्ती भी प्रारंभ होगी, लेकिन इलाज के नाम पर मरीजों को अभी भी राहत नहीं मिल पा रही है। गंभीर और सामान्य दोनों तरह की बीमारियों की अधिकांश दवाएं स्टोर में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को महंगी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। एमजीएम अस्पताल के डिमना परिसर में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कई विभागों की ओपीडी पूरी तरह वहां शिफ्ट हो चुकी है। कैंसर, हृदय रोग और न्यूरो संबंधी बीमारियों के लिए यहां पहली बार ओपीडी शुरू की गई है। इन गंभीर बीमारियों की दवाएं स्टोर में मौजूद नहीं हैं। सामान्य बीमारियों की भी कई जरूरी दवाएं नदारद हैं। इससे म...