जमशेदपुर, जून 12 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में बने नए भवन के लिए बिजली विभाग को दो ग्रिड बालीगुमा और डिमना से 33 केवीए कनेक्शन के लिए 2023 में ही करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये जमा करा दिए गए थे। इसके बावजूद अब तक अस्पताल को सिर्फ बालिगुमा ग्रिड से ही बिजली मिल रही है, जबकि डिमना ग्रिड से कनेक्शन चालू नहीं किया गया है। इस वजह से अस्पताल में दो-तीन दिनों से रोजाना एक से दो घंटे की बिजली कटौती हो रही है, जिससे मरीज और कर्मचारी गर्मी में परेशान हो रहे हैं। सोमवार को जब ब्लड बैंक की टीम अस्पताल में स्थल निरीक्षण करने पहुंची तो बिजली गुल होने से लिफ्ट बंद थी और टीम को सीढ़ियों से चार मंजिल चढ़ना पड़ा। मंगलवार को भी एक घंटे बिजली नहीं रही, जिससे लगातार दूसरे दिन मरीजों और कर्मियों को असुविधा हुई। चूंकि अस्पताल में अभी न मरीज भर्ती हैं और न ही ऑपरेशन...