बोकारो, मई 3 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ के विद्यार्थियों ने बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम करगली में हुए बोकारो जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में निकोल ओमन, प्रियदर्शिनी सिंह, साहिल पूर्ति, विशाल आनंद, नवनीत निशांत, रसिक किस्कू, कौशल कुमार, शौर्य कुबर, रौशन पांडेय, परविंद कुमार, सिद्धार्थ कुमार, ऋषभ राज, अमित प्रकाश, समृद्धि, सुरभि, आयुषी सिंह, मेघा पांडेय ने विविध स्पर्द्धा में रजत व कांस्य पदक हासिल किए। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा खेलकूद विद्यार्थियों के तन व मन को स्वस्थ रखने में सहायक है। यह बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने पदक विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षा शिक्ष...