जमशेदपुर, जून 7 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी से किताबें नहीं मिलने को लेकर हिन्दुस्तान की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बीच शुक्रवार को छात्र संगठनों ने कॉलेज के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वे लोग आंदोलन को मजबूर होंगे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में करीब 12 दिसंबर 2023 से छात्र-छात्राओं को किताबें नहीं दी जा रही हैं। इसको लेकर छात्रों ने कई बार कॉलेज में आवेदन देकर लाइब्रेरी शुरू करने की मांग की। वे लोग मांग करते-करते थक गए। सुनवाई नहीं होने पर छात्रों ने जेडीएन (जूनियर डॉक्टर नेटवर्क) और जेडीए (जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन) से अपनी समस्या बताई। डेढ़ साल बाद भी लाइब्रेरी से किताबें मिलनी शुरू नहीं हुई तो हिन्दुस्तान ने विद्यार्थियों की आवाज उठाई। इसपर जेडीएन और जेडीए ने शुक्रवार को छात्रों ...