जमशेदपुर, मई 20 -- एमजीएम अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। भवन गिरने की घटना के 15 दिन बीतने के बाद उपायुक्त ने अन्य पदाधिकारियों के साथ अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक की बैठक ली। बैठक में उन्होंने यह समीक्षा की कि अब तक अस्पताल को किस स्तर तक शिफ्ट किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और विभाग को शिकायत भेजने तक की चेतावनी दी। उपायुक्त ने यह भी पूछा कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया इतनी धीमी क्यों है और इसमें तेजी क्यों नहीं लाई जा रही है। उन्होंने अस्पताल को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेताया क...