जमशेदपुर, जून 5 -- जमशेदपुर। साकची स्थित इमरजेंसी एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को मरीजों की भीड़ के कारण बेड कम पड़ गए। इससे बेड से ज्यादा मरीज स्ट्रेचर पर थे। बताया जाता है कि इमरजेंसी में भर्ती 42 मरीजों में ज्यादातर सर्दी खांसी बुखार समेत मौसमी बीमारी के हैं। जबकि सुबह से आधा दर्जन मरीजों को मेडिसिन वार्ड में रेफर भी किया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड कम होने पर डॉक्टर 11 मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर इलाज कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...