जमशेदपुर, अगस्त 10 -- कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का कोई टेलीफोन नंबर तक नहीं है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। दूरदराज से आने वाले मरीजों को यहां आने पर पता चलता है कि जिस बीमारी के इलाज के लिए वे आए हैं, उसके डॉक्टर हैं ही नहीं। ऐसे में समय तो बर्बाद होता ही है, मरीज की जान भी चली जाती है। एमजीएम अस्पताल में कई-कई किमी दूर से मरीज आते हैं। इनमें से कई पूर्वी सिंहभूम तो कई कोल्हान के अन्य जिलों सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आते हैं। कई बार गंभीर मरीज दूर से इस भरोसे पर आते हैं कि एमजीएम में इलाज करा सकेंगे, लेकिन यहां आने पर पता चलता है कि जिस विभाग के मरीज हैं, उसके यहां कोई डॉक्टर ही नहीं हैं। ऐसे में उन्हें यहां के दूसरे अस्पताल या रांची या फिर कोलकाता जाना होगा। ऐसे में मरीजों का समय भी बर्बाद हो जाता है और...