जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का साकची स्थित छात्रावास जल्द ही खाली कराया जा सकता है। नए इंटर्न छात्रों के लिए पर्याप्त कमरे न होने के कारण प्रशासन यह कदम उठा सकता है। जानकारी के अनुसार, साकची छात्रावास को लंबे समय से खाली कराने की बातें कही जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व अधीक्षक डॉ. रविन्द्र कुमार के समय भी तत्कालीन उपायुक्त ने इसके लिए निर्देश जारी किए थे, और उस समय के एसडीएम ने इसमें हस्तक्षेप किया था, फिर भी कार्रवाई नहीं हो सकी। छात्रावास में अधिकांश छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्हें पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन वह अब तक खाली नहीं कर रहे हैं। छात्रावास खाली न होने के कारण नए इंटर्न छात्रों को कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। प्रशासन जल्द ही छात्रों को निर्देशित कर कार्रवाई कर...