जमशेदपुर, जुलाई 6 -- एमजीएम अस्पताल का इमरजेंसी और आईसीयू विभाग अब 9 जुलाई से साकची परिसर से डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, हड्डी और आकस्मिक विभाग के विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि वे 9 जुलाई से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर लें। एमजीएम अस्पताल की ओपीडी और अन्य वार्ड पहले ही डिमना स्थानांतरित हो चुके हैं, लेकिन अब तक शिशु रोग विभाग का इमरजेंसी और पीकू वार्ड तथा मुख्य अस्पताल का आईसीयू और इमरजेंसी साकची परिसर में ही चल रहा है। इन विभागों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन कुछ जरूरी सामान की अनुपलब्धता के कारण यह टल गया था। अब अधीक्षक द्वारा नए सिरे ...