संभल, फरवरी 23 -- एमजीएम कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसी विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाया। शनिवार को एमजीएम कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें स्वयं सेविका कनक, शगुन, पूजा, पायल, वर्षा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। डॉ. आनंद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से समझाया। डॉ जोहरा जबी ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की सेवा करने का मंच है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेमपाल सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी को बस्ती के निवासियों और समाज को कार...