जमशेदपुर, अगस्त 1 -- बुखार-दस्त और चर्म रोग के मरीजों की भीड़ के कारण डिमना एमजीएम अस्पताल में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी, फार्मेसी और पैथोलॉजी तक अस्पताल के कर्मचारी परेशान थे। बताया जाता है कि गुरुवार को 12 सौ से अधिक मरीजों की पर्ची बनी, जिनमें छह सौ से ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द व दस्त के मरीज शामिल हैं। बुधवार को 13 और सोमवार को 15 सौ मरीजों की पर्ची बनी थी। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार, मरीजों के कारण मेडिसिन वार्ड में ज्यादातर बेड फुल है। इधर, खासमहल सदर अस्पताल में भी गुरुवार को साढ़े पांच सौ से ज्यादा मरीजों की जांच हुई है। वहीं, सौ बेड के अस्पताल में तीन दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त बेड लगाना पड़ रहा है। मेडिसिन वार्ड से निकाले गए मरीजों के परिजन एमजीएम के मेडिसिन वार्ड में एक मरीज के स...