जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में शुक्रवार को स्नातकोत्तर डॉक्टरों की शिकायत के बाद शनिवार को सर्जन ऑन ड्यूटी (एसओडी) का रोस्टर जारी कर दिया गया। इसमें प्रत्येक शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के साथ एसओडी के नाम शामिल हैं। अधीक्षक ने पत्र जारी कर सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी इंटर्न छात्रों की ड्यूटी को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। जारी रोस्टर एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। सूत्रों के अनुसार, तीनों शिफ्ट में एक-एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को तैनात किया गया है। वहीं, सर्जन ऑन कॉल की ड्यूटी भी तय की गई है। एसओडी के तौर पर डॉ. एस.पी. गुप्ता, डॉ. एस.सी. हांसदा और डॉ. निलोफर को पूरे महीने के लिए बारी-बारी से जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधीक्षक ने स्पष्ट कह...