जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय विकलांग मंच के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने एमजीएम अस्पताल में शनिवार को हुए हादसे को संस्थागत असंवेदनशीलता का मामला करार दिया है। उन्होंने इसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 21, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, तथा संयुक्त राष्ट्र विकलांगजन अधिकार कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया है। इस संबंध में मंच द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को औपचारिक शिकायत पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में विशेष रूप से दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से अक्षम मरीजों की मौत हुई या घायल हुए, क्योंकि वे समय रहते सुरक्षित बाहर नहीं निकल पाए। मंच की मुख्य आपत्तिया व चिंताएं दिव्यांग मरीजों के लिए आपदा प्रबंधन या सुरक्षित निकासी योजना का पूर्ण अभाव था। जर्जर भवन को लेकर अस्पताल प्रशासन व स्थानीय...