जमशेदपुर, मार्च 1 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ विभागों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द हो जाएगी और उनका ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा। इन विशेषज्ञ डॉक्टर के लिए 10 मार्च को साक्षात्कार होगा। इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इन आवेदन को लेने के लिए सोमवार को विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। इस संदर्भ में जिला के उपयुक्त ने खुद हस्तक्षेप करके इस संबंध में तैयारी कराई है और जल्द से जल्द इन विशेषज्ञ डॉक्टर को लाने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी हो कि अभी हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर और नेफ्रोलॉजी विभागों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...