जमशेदपुर, मार्च 12 -- जमशेदपुर। एमजीएम हॉस्पिटल में दवाइयां की खरीद जल्द की जा सकती है। इन दवाइयां की खरीद के लिए एक बार फिर से टेंडर निकाला जाएगा। इसके आधार पर दवाइयां की खरीद की जाएगी। दवाइयां की खरीद के लिए पहले भी टेंडर निकाला गया था लेकिन तत्काल इन अधीक्षक डॉक्टर शिखा रानी ने उसे विभिन्न कारणों को बताते हुए रद्द कर दिया था। अब नए अधीक्षक के आने के बाद से एक बार फिर से दवाई खरीद के मामले को उठाया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही दवाई खरीद का नया टेंडर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...