जमशेदपुर, जनवरी 29 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा और खर्च भी कम लगेंगे। एमजीएम में एक्स-रे की सुविधा है, लेकिन सीटी स्कैन मशीन लंबे समय से खराब है। इसके कारण मरीजों को निराश होना पड़ता है। इसके लिए मरीजों को अस्पताल में पीपीपी मोड पर चल रहे सीटी स्कैन में या बाहर से सीटी स्कैन कराना होता है। एमजीएम में एक्सरे मशीन तो दो-दो हैं, लेकिन 2007 में लगी सीटी स्कैन मशीन 2020 से ही खराब पड़ी है। कोरोना के समय इसका बहुत ज्यादा उपयोग हुआ, जिसके कारण यह खराब हो गई और अब काम नहीं कर रही है। मरीजों को पीपीपी मोड पर चल रही मशीन से सीटी स्कैन कराना पड़ता है, जो बाजार की दर से थोड़ी सस्ती है। लेकिन एमजीएम की अपनी मशीन होती तो यह और सस्ती दर पर सुविधा मिलती। वहीं, अस्पताल या ...