जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पताल के लिए पेयजल आपूर्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य स्कीम अंतर्गत 4,41,41,000 रुपये की राशि आवंटित की गई है। योजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि 10,69,01,700 रुपये निर्धारित है। इससे पूर्व 4,27,60,680 रुपये का आवंटन किया जा चुका है। वर्तमान आवंटन के बाद अब तक कुल 8,69,01,680 रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। योजना के तहत एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल के लिए पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस पर होने वाला व्यय राज्य स्कीम बजट से किया जाएगा, जिसमें निर्माण कार्य, नवीनीकरण एवं मरम्मत के साथ आधारभूत ढांचे का विकास, उपकरण, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति शामिल है। इस आवंटन से अस्पताल की...