जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल डिमना के नए भवन में शनिवार से आईसीयू की सुविधा शुरू हो जाएगी और मरीजों का यहां इलाज होने लगेगा। अभी तक एमजीएम अस्पताल डिमना को शिफ्ट हुए 8 महीने से अधिक हो गया लेकिन यह सुविधा नहीं शुरू की गई थी। हिंदुस्तान समाचारपत्र ने इस पर लगातार अभियान चलाया इसके बाद से जिला प्रशासन ने भी इसे जल्द शुरू करने की बीड़ा उठा ली। एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को आईसीयू का निरीक्षण किया और सारी तैयारियां पूरी कर ली ताकि शनिवार से मिले हो वहां भर्ती कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...