जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर । एमजीएम हॉस्पिटल डिमना में अब मरीज सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कर सकेंगे जिन मरीजों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होगा सिर्फ उन्हीं मरीजों का कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में चार कंप्यूटर लगाया गया है। हालांकि इसके लिए मरीजों को थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन उन्हें जानकारी देने के लिए वहां कई कर्मचारी भी हैं जो मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका भी बता रहे हैं। अभी मरीज की संख्या कम है जिसके कारण वहां चार काउंटर ही बनाए गए हैं लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने पर वहां काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...