जमशेदपुर, मई 31 -- एमजीएम अस्पताल के मरीजों के इलाज को लेकर 43 नए डॉक्टर मिले हैं। ये सभी 3 साल तक अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के रूप में सेवा देंगे। एमजीएम अस्पताल लगातार डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। ये रिम्स से आएंगे। इसमें सर्वाधिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग को सात-सात डॉक्टर मिले हैं। वहीं, शिशु रोग विभाग और पैथोलॉजी विभाग को छह-छह नए डॉक्टर मिले हैं। इसके अलावा मेडिसिन विभाग को चार, नेत्र रोग विभाग को तीन, फॉर्माकोलॉजी विभाग, रेडियोलोजी और ईएनटी विभाग को 2-2 डॉक्टर मिले हैं।। इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री, स्किन, गायनी और ऑर्थो विभाग को एक-एक डॉक्टर मिले हैं। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के भी पीजी पास कर चुके 15 छात्र-छात्राओं को राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पतालों में भेजा गया है। ये 15 छात्र-छात्राएं नए स्थानों पर 3-3 साल तक...