जमशेदपुर, अगस्त 28 -- एमजीएम अस्पताल डिमना के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों व अन्य ढांचों को जल्द हटाया जाएगा। मौसम खराब रहने के कारण यह काम गुरुवार को नहीं किया जा सका। इससे पूर्व भी एक दिन अतिक्रमण हटाया गया था, परंतु उस दिन आंशिक काम ही हो सका क्योंकि उस दिन भी बारिश होने लगी थी। उल्लेखनीय है कि डिमना चौक से एमजीएम अस्पताल के पोस्ट मार्टम हाउस के गेट तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानें बना ली गईं हैं। इसके कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। एमजीएम का नया अस्पताल भवन डिमना में कॉलेज परिसर में बनने के बाद से यहां मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है। और यही इस सड़क पर जाम लगने की वजह है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था और बताया था कि जाम में...