जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- एमजीएम अस्पताल को शुरू हुए आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन मुख्य गेट से मुख्य सड़क तक जाने वाली पहुंच पथ अब तक नहीं बनी है। लंबे समय से सड़क निर्माण न होने पर ऐसा लगता है कि जिम्मेवार विभाग इसे पूरी तरह भूल गया है। अस्पताल के गेट नंबर-1 से रोजाना करीब पांच हजार लोग अंदर-बाहर होते हैं, लेकिन लगभग 100 मीटर की यह कच्ची पहुंच पथ अब तक नहीं बनी। इसके कारण मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में यहां कीचड़ की स्थिति बन जाती है और गर्मी में धूल उड़ने से परेशानी बढ़ जाती है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। कई बार समाचार पत्रों में मुद्दा उठने पर मिट्टी डाली गई, लेकिन पक्की सड़क नहीं बनाई गई। अस्पताल में दोनों छोर पर दो गेट बने हैं, एक प्रवेश के लिए और दूसरा निकास के लिए।...