जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के पोर्टिको में गाड़ियों का जमावड़ा पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। उपायुक्त के निर्देश के बाद पोर्टिको में अधिकारी कर्मचारी या किसी मरीज की एक भी गाड़ियां नहीं लगेंगी। यह सुनिश्चित करने का निर्देश गार्ड लोगों को दिया गया है। जानकारी हो कि मरीजों की गाड़ियां चार दीवारी से सटाकर अस्पताल परिसर के अंदर लगाया जा रहा है। वहीं कर्मचारियों की गाड़ियां बेसमेंट में या कैथलैब के परिसर में लगाने का निर्देश दिया गया है। एमजीएम के पोर्टिको या इमरजेंसी के सामने सिर्फ एम्बुलेंस ही लगी होंगी। वहीं अस्पताल के इमरजेंसी या पोर्टिको के पास सिर्फ उन्हें गाड़ियों को आने दिया जाएगा जो मरीज को लेकर आएंगी और उन्हें उतारने के बाद बाहर चली जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...