जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर। कोल्हान की सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम के डॉक्टर भी झारखंड अलग राज्य स्थापना दिवस पर रक्तदान करने की तैयारी में है। आईएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के प्रदेश सचिव डॉक्टर राघवेंद्र सिंह रक्तदान की तैयारी में जुटे हुए हैं और एमजीएम अस्पताल के अन्य डॉक्टरों से भी सहमति ली है। बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल में रक्त की कमी हमेशा बने रहती है। डॉक्टरों की रक्तदान करने से दर्जनों मरीज को जीवन रक्षा होगी। हालांकि झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर जमशेदपुर की विभिन्न संस्थाएं भी रक्तदान करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...