जमशेदपुर, जून 16 -- एमजीएम अस्पताल के विभिन्न विभागों के बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। रांची जाने में जो मरीज सक्षम नहीं हैं, वे लोग निजी अस्पतालों में जा रहे हैं, जहां उन्हें ज्यादा पैसे चुकाकर इलाज कराना पड़ रहा है। प्रशासनिक पदाधिकारी नियमित रूप से अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं, ताकि मरीजों को नए अस्पताल में जल्द भर्ती किया जाए। चर्म रोग विभाग ओपीडी में सबसे अधिक मरीज देखने वाले विभागों में से एक है। सबसे अधिक मेडिसिन और दूसरे नंबर पर चर्म रोग विभाग है। यहां 10 से 12 मरीज हमेशा भर्ती रहते थे, लेकिन अभी वार्ड पूरी तरह बंद हैं और नए अस्पताल में इसे शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि इसके वार्ड शुरू नहीं हुए हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. एएन झा ने कहा कि जल्द ही हमलोग वार्ड शुरू करेंगे। ईएनटी विभाग में 30 बेड था और कई मरीज भर...