जमशेदपुर, मई 18 -- एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया अधूरी है। इससे दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों को भर्ती लेने के बजाय लौटा दिया जा रहा है। वहीं, भर्ती मरीजों को भी छुट्टी दे दी जा रही है और ऑपरेशनों को टाला जा रहा है। गायनी विभाग के ऑपरेशन थिएटर की दीवार में दरार आने के बाद उसे बंद कर दिया गया। सर्जरी विभाग में अस्थायी रूप से संचालन शुरू किया गया और मरीजों को पीजी भवन में शिफ्ट किया गया। अब केवल उन्हीं डिलीवरी मामलों का ऑपरेशन हो रहा है, जिन्हें कहीं और भेजा जाना संभव नहीं है। जो मरीज अन्यत्र जाने योग्य होते हैं, उन्हें सदर या अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। पहले जहां 24 घंटे में 8-10 या इससे अधिक ऑपरेशन होते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 4-5 रह गई है। नॉर्मल डिलीवरी की संख्या में भी गिरावट आई...