जमशेदपुर, मई 15 -- जमशेदपुर।साकची से एमजीएम अस्पताल का तीन विभाग एक सप्ताह के अंदर डिमना के नए भवन में शिफ्ट होगा। इनमे ईएनटी, आई व स्किन विभाग शामिल है। एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी ने बताया कि तीनों विभागों को शिफ्ट करने का काम शुरू है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय को भी कॉलेज परिसर के नए भवन में ले जाने का काम शुरू है। जबकि मेडिसिन सर्जरी व प्रसूति विभाग को नए अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई, ब्लड बैंक और पानी की बेहतर व्यवस्था होने के बाद ले जाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...