जमशेदपुर, मई 3 -- जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शनिवार शाम लगभग 4 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब मेडिसिन विभाग का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे के नीचे दो मरीजों के दबे होने की आशंका है, जिनमें से एक कैदी होने की संभावना भी जताई जा रही है।घटना के तुरंत बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। रेस्क्यू के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया है, ताकि मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल सके।समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...