जमशेदपुर, जून 4 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ. गजेन्द्र कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। उन्होंने डा. रतन कुमार का स्थान लिया है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। गौरतलब है कि डा. रतन कुमार ने इस कॉलेज में लंबे समय तक सेवा दी है। विभाग में कुल दो प्रोफेसर थे, जिनमें से एक की सेवानिवृत्ति के बाद शेष बचे प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र को विभागाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसर और कुछ ट्यूटर कार्यरत हैं, जो नियमित रूप से कक्षाएं लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...