जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़ने और इंटर्न और जूनियर डॉक्टरों के गायब रहने पर पीजी डॉक्टर भड़क गए। उन्होंने इसपर नाराजगी जताई और नोडल पदाधिकारी और उपाधीक्षक से शिकायत भी की। उनलोगों ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसी ही स्थिति रही तो वे लोग भी ड्यूटी छोड़कर चले जाएंगे। दिन में करीब डेढ़ बजे नोडल पदाधिकारी संतोष गर्ग औचक निरीक्षण करने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे तो डॉक्टरों की संख्या काफी कम थी। उन्होंने एक पीजी डॉक्टर से बात की तो उसने बता दिया कि इंटर्न डॉक्टरों की ड्यूटी समाप्त हो गई है। स्पेशल रोस्टर के तहत इंटर्न की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन वे लोग नहीं आ रहे हैं। दो नॉन एकेडिमिक जेआर की ड्यूटी है, पर वे भी नहीं आ रहे हैं। पीजी के डॉक्टरों का कहना था कि अभी ज्यादा मरीज आ गए तो यहां की व्य...