जमशेदपुर, जुलाई 1 -- एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय राज सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ. रविन्द्र कुमार को सौंपी गई है, जो पूर्व में एमजीएम के अधीक्षक भी रह चुके हैं। डॉ. अजय राज ने वर्ष 1994 में एमजीएम में आरएमओ (आवासीय चिकित्सा पदाधिकारी) के रूप में योगदान दिया था। वर्ष 2018 में वे शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष बनाए गए। डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विभाग को पीजी सीट मिलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही, लेकिन वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं हो पाना एक अधूरी कसक है। मौके पर अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने आश्वस्त किया कि जल्द ही शिशु रोग विभाग को दो वेंटीलेटर मुहैया कराए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने डॉ. अजय राज के कार्यकाल ...