जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही मशीन और मरीजों के लिए फर्नीचर की सुविधा बढ़ेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1 करोड़ 8 लाख 40 हजार रुपये आवंटित किए हैं। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख को बताया कि अस्पताल में फर्नीचर और एवं अन्य सामानों के भुगतानों के लिए यह राशि आवंटित की गई है। जानकारी के अनुसार, आवंटित राशि में से कई सामान पहले ही एमजीएम में पहुंच चुके हैं और बाकी सामग्रियां जल्द ही आएंगी। इन सामानों के आने से न केवल बेड की कमी दूर होगी, बल्कि विभिन्न विभागों में नए उपकरण से मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...