बलरामपुर, जनवरी 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। मेरा गांव मेरी धरोहर पहल के तहत प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक सर्वेक्षण कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिले के मास्टर ट्रेनर एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। एमजीएमडी योजना के माध्यम से गांवों की मूर्त एवं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को चिन्हित कर उनका दस्तावेजीकरण किया जाएगा। गांवों की ऐतिहासिक धरोहर, लोक परंपराएं, लोककला, रीति-रिवाज और सांस्कृतिक पहचान को डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित किया जाएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को एमजीएमडी पोर्टल पर डाटा अपलोड, सत्यापन एवं अद्यतन की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद मास्ट...