एटा, मई 12 -- मारहरा, कस्बा स्थित एमजीएचएम इंटर कॉलेज में रविवार को करियर काउंसलिंग गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर बेहतर भविष्य के लिए मागदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों विद्यार्थियों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अलीगढ़ के कैरियर विशेषज्ञ कटारा एकेडमी अध्यक्ष अतुल कुमार कटारा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रुचि के अनुसार करियर लक्ष्य तय करना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ लक्ष्य को स्पष्ट रखना सफलता की कुंजी है। प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के बाद करियर की दुनिया में कई नए बदलाव आए हैं। छात्रों को चाहिए कि वह समय का सदुपयोग करें। भ...