जमशेदपुर, जुलाई 15 -- एमजीएम अस्पताल, डिमना के इमरजेंसी भवन में जल्द ही रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत की जाएगी। इससे अचानक गंभीर स्थिति में मरीज को लेकर पहुंचने वाले परिजनों को रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य ब्लॉक में नहीं भागना पड़ेगा। गौरतलब है कि अस्पताल के नए भवन में इमरजेंसी अलग ब्लॉक में स्थित है, जबकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा दूसरे ब्लॉक में है। ऐसे में जब परिजन गंभीर हालत में मरीज को लेकर इमरजेंसी पहुंचते हैं, तो डॉक्टर पहले रजिस्ट्रेशन पर्ची की मांग करते हैं। इसके लिए परिजनों को इमरजेंसी से दूर जाकर पर्ची बनवानी पड़ती है। यदि मरीज के साथ सिर्फ एक परिजन हो, तो यह और मुश्किल हो जाता है। अक्सर इस कारण से अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन जाती है। इसी समस्या को देखते हुए अब इमरजेंसी हॉल में ही एक रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू किया जाएगा। इससे मरी...