साहिबगंज, जून 11 -- बरहेट। एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन स्थित रक्सी मोड़ स्थित पोल संख्या 36 पर डेढ़ घंटा से अधिक समय तक फाटक बंद रहने से लोगों में परेशानी हुई। इससे दोनों और आवागमन करने वाले वाहन लंबे समय तक खड़े रहे । इस दौरान एक निजी एंबुलेंस घंटों तक फाटक खुलने का इंतजार करते रहे। जानकारी के अनुसार फाटक दोपहर 2.50 बजे बंद हुई और शाम 4.30 को खुली। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। इधर, घटना के सूचना पाकर जेएमएम नेता सह उपप्रमुख रूपक साह मौके पर पहुंचे। एनटीपीसी फरक्का के एजीएम सांतनु दास से फोन से बात कर मामले को अवगत कराकर समाधान कराया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग फटाक से होकर गुजरते हैं । लंबे समय बंद नहीं रखने का आग्रह किया । टोटो की चपेट में आने से बालक घायल राजमहल, प्रतिनिधि। उधवा -राजमहल मुख्य मार्ग पर ...