नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- डीएमके ने पहली बार किसी ब्राह्मण चेहरे को पार्टी में बड़ा पद दिया ह। एमके स्टालिन की पार्टी में डॉ. वी मैत्रेयन को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। वी मैत्रेयन राज्यसभा के पू्र्व सांसद हैं और इसी साल डीएमके में शमिल हुए थे। बता दें कि डीएमके की विचारधारा नास्तिक और ब्राह्मणविरोधी मानी जाती है। इसलिए ऐसे बहुत कम ही ब्राह्मण हैं जो कि डीएमके में किसी पद पर हैं। मैत्रेयन के अलावा वीपी रमन ऐसे शख्स थे जो कि डीएमके में शीर्ष पदाधिकारियों में शामिल रहे। वीपी रमन तमिलनाडु में एमजी रामचंद्रन के कार्यकाल में ऐडवोकेट जनरल थे। वह 1957 से चार साल डीएमके के भी सदस्य थे। बता दें कि मैत्रेयन ने अपना राजनीतिक सफर बीजेपी से शुरू किया था। इसके बाद जयललिता के समय में एआईएडीएमके में शामिल हो गए। जयललिता के निधन के बाद मैत्रेयन और पूर्व ड...