पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एमके डीएवी स्कूल में चल रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। दो दिनों तक चले प्रतियोगिता में 90 अंक प्राप्त कर एमके डीएवी स्कूल मेदिनीनगर विजेता और 65 अंक प्राप्त कर बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा उप विजेता बना। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सात जिलों के 10 स्कूलों के 265 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुल पांच खेलों कराटे,ताइक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग और भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा ने खिलाड़ियों को टॉपी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं के शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी जुट जाने पर जोर द...