पलामू, अप्रैल 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के चियांकी स्थित एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता हासिल की है। प्राचार्य डॉ जीएन खान सोमवार को प्रार्थना सभा में सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने कहा कि एमके डीएवी मेदिनीनगर का 12वीं तक की पढ़ाई सुलभ कराने वाला सबसे पुराना विद्यालय है। यहां के छात्र देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में अखिल भारतीय स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में योगदान देकर अनवरत राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। योग्य शिक्षक आधुनिक शिक्षण तकनीकी अत्याधुनिक शैक्षणिक संसाधन एवं कुशल मार्गदर्शन के कारण उच्च कोटि के प्रदर्शन से विद्यालय को एक नई उंच...