अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़ । महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के क्रिकेट ग्राउंड पर अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल और एम के अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी के मध्य एक दिवसीय मैच खेला गया। मुख्य कोच मंसूर अहमद ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एमके अलीगेरियन की टीम 29.2 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम 27.5 ओवर में मात्र 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। एमके अलीगेरियन ने यह मुकाबला 16 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विवेक यादव को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...