कोटद्वार, नवम्बर 14 -- एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवीरोड एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 136वीं जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी में प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने छात्र-छात्राओं को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वे मानते थे कि बच्चे ही वह मिटटी हैं, जिससे भविष्य की इमारत बनेगी।। उनकी सोच थी कि बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र सोचने और सपने देखने की आजादी भी मिलनी चाहिए। देवीरोड़ स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल में छोटे-2 बच्चों ने गढ़वाली और कुमाउँनी गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर ...