कोटद्वार, फरवरी 3 -- एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की कक्षा 12वीं की छात्रा अनुराधा भारद्वाज ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता के कम्पाउंड वर्ग में प्रतिभाग कर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया है। कोटद्वार के बालासौड़ की रहने वाली अनुराधा ने हाल ही में सीबीएसई द्वारा आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। अनुराधा छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। अनुराधा भारद्वाज ने अपनी माता, विद्यालय प्रबंधन एवं खेल शिक्षक काआभार व्यक्त किया। अनुराधा ने अपने दादा जगमोहन भारद्वाज एडवोकेट को याद कर कहा कि उनकी प्रेरणा से आज वह राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। अनुराधा का सपना है कि भविष्य में वह ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करते ...