देहरादून, अगस्त 5 -- एमकेपी पीजी कॉलेज को लेकर उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने महाविद्यालय से जुड़े तमाम पक्षों को सुना। सचिवालय सभागार में जनसुनवाई में डॉ.सिन्हा ने सभी पक्षों से अपील की कि वह एमकेपी कॉलेज को बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आएं। उन्होंने महाविद्यालय की मौजूदा स्थिति को भी खुद ही बंया किया और कहा कि हम महाविद्यालय के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सरकार कॉलेज समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं। सरकार एमकेपी कॉलेज की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कंट्रोलर की नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए बाकयदा लोगों को आपत्ति दाखिल कर सुनवाई का मौका दिया गया। सुनवाई के दौरान तमाम पक्षों ने अपनी बात को रखा। बताया कि एमकेपी पी कॉलेज को संचालित करने वाली संस्था अभी अपंजीकृत श्रेणी में है। ऐसे में कॉलेज संचालन के लिए कोई मान्यता प्राप्त प्...