देहरादून, जुलाई 7 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एमकेपी कालेज के कर्मचारियों को चार महीने से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर तत्काल वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। परिषद प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने एमकेपी (पीजी) कालेज देहरादून के कर्मचारियों को मार्च 2025 से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे महाविद्यालय के सभी कर्मचारी आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहे हैं। बिना वेतन के कर्मचारियों का जीवन यापन दूभर हो गया है। कर्मचारियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि एमकेपी कालेज के कर्मचारियों को प्रबंधन की आपस की लड़ाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। प्रबंधन की लड़ाई का मामला न्यायालय तक जाने के कारण कई वर्षों से वेतन भुगत...