लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला की सरईडीह निवासी नसीमा खातून, सविता मसोमात, विनय राम, शरीफ अंसारी, मुंशी मियां, अजीज मियां समेत अन्य कई लाभुक बिना कोई कारण बताए राशनकार्ड से नाम काटे जाने की शिकायत की है।इस संबंध में लाभुकों ने बताया कि राशनकार्ड से नाम काटे जाने के कारण डीलरों ने उन्हें खाद्यान्न देना बंद कर दिया है। वहीं लाभुकों ने इसकी शिकायत बरवाडीह के एमओ से करने की बात बताई। इधर प्रभारी एमओ राजेश राम ने मामले की जांच कर यथोचित कार्रवाई करने का लाभुकों को आश्वासन दिया है। न

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...